Skip to content

GK CRUX

Fast, Focused, and Effective Revision

Menu
  • Home
  • History Short Notes
  • PARMAR SIR NOTES
  • Quizzes
    • Railway PYQ GK
  • VOCABULARY
  • PDFs
  • About us
    • Contact Us
    • Privacy Policy
    • Terms and Conditions
Menu

भाग 6, “राज्य” शीर्षक  – अनुच्छेद 152 से 237– 8

Posted on August 31, 2025August 31, 2025 by VIKASS
भारतीय संविधान और राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी

भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी

स्कोर: 0 / 38

1. भारतीय संविधान का भाग 6, जो “राज्य” से संबंधित है, किन अनुच्छेदों के अंतर्गत आता है?

2. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है?

3. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन और पेंशन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. न्यायाधीशों का वेतन भारत की संचित निधि से दिया जाता है।
2. न्यायाधीशों की पेंशन राज्य की संचित निधि से दी जाती है।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

4. किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल को कुछ मामलों में दंडादेश को निलम्बित करने, लघुकरण करने या क्षमा प्रदान करने की शक्ति प्राप्त है?

5. अनुच्छेद 217 के अनुसार, एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कितनी आयु तक अपना पद धारण करते हैं?

6. राज्य का वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट) किस अनुच्छेद के तहत प्रस्तुत किया जाता है?

7. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश किसके समक्ष शपथ या प्रतिज्ञान लेते हैं?

8. अनुच्छेद 226 के तहत उच्च न्यायालय को रिट जारी करने की शक्ति किस उद्देश्य के लिए प्रदान की गई है?

9. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?

10. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद ‘अखिल भारतीय सेवाओं’ से संबंधित है?

11. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत संसद को संविधान में संशोधन करने की शक्ति प्राप्त है?

12. अनुच्छेद 217 के अनुसार, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति किससे परामर्श नहीं करता है?

13. ‘राष्ट्रपति शासन’ से संबंधित संवैधानिक प्रावधान किस अनुच्छेद में है?

14. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन और भत्ते किसके द्वारा निर्धारित किए जाते हैं?

15. ‘राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग’ का गठन किस अनुच्छेद के तहत किया गया है?

16. एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करता है?

17. अनुच्छेद 324 का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?

18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. अनुच्छेद 214 प्रत्येक राज्य के लिए एक उच्च न्यायालय का प्रावधान करता है।
2. अनुच्छेद 216 उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति की शर्तों से संबंधित है।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

19. संघ की राजभाषा के संबंध में प्रावधान किस अनुच्छेद में दिए गए हैं?

20. अनुच्छेद 280 के तहत किस संवैधानिक निकाय की स्थापना का प्रावधान है?

21. ‘वित्तीय आपातकाल’ की घोषणा किस अनुच्छेद के तहत की जा सकती है?

22. पंचायतों के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है?

23. संघ राज्य क्षेत्रों (Union Territories) के प्रशासन से संबंधित अनुच्छेद कौन सा है?

24. अनुच्छेद 340 के अंतर्गत आयोग की नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य क्या है?

25. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की पेंशन किस निधि से दी जाती है?

26. नागालैंड राज्य के संबंध में विशेष प्रावधान किस अनुच्छेद में दिए गए हैं?

27. सर्वोच्च न्यायालय को मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए रिट जारी करने की शक्ति किस अनुच्छेद के तहत प्रदान की गई है?

28. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद का संबंध ‘राष्ट्रीय आपातकाल’ की घोषणा से है?

29. ‘आकस्मिकता निधि’ (Contingency Fund) का प्रावधान किस अनुच्छेद में किया गया है?

30. ‘राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग’ से संबंधित अनुच्छेद कौन सा है?

31. संघ और राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग (Public Service Commissions) का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?

32. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की शपथ (अनुच्छेद 219) और उनके वेतन (अनुच्छेद 221) के संबंध में क्या सही है?

33. अनुच्छेद 221 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?

34. जम्मू और कश्मीर राज्य के लिए विशेष प्रावधान किस अनुच्छेद में था?

35. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये:
A. अनुच्छेद 148     1. वित्त आयोग
B. अनुच्छेद 280     2. अखिल भारतीय सेवाएँ
C. अनुच्छेद 312     3. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
D. अनुच्छेद 324     4. चुनाव आयोग

36. उच्च न्यायालय के गठन (Constitution) का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?

37. कथन (A): उच्च न्यायालय मौलिक अधिकारों के अलावा अन्य कानूनी अधिकारों के लिए भी रिट जारी कर सकता है।
कारण (R): अनुच्छेद 226 उच्च न्यायालय को ‘किसी भी अन्य उद्देश्य के लिए’ रिट जारी करने का अधिकार देता है।

38. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति और पद की शर्तों का विस्तृत विवरण किस अनुच्छेद में दिया गया है?

Recent Posts

  • Bihar Police SI Vacancy 2025: Notification Out for 1799 Daroga Posts
  • Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025: बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर
  • DDA Recruitment 2025: 1732 Vacancies, Apply Online from 6th October
  • Bihar STET 2025 Notification Out – Complete Details, Apply Online, Exam Dates, Eligibility & Pattern
  • West Bengal SSC Recruitment 2025: 8477 पदों पर बंपर सरकारी भर्ती – पूरी जानकारी

Recent Comments

No comments to show.

Archives

  • September 2025
  • August 2025
  • July 2025
  • June 2025
  • May 2025
  • April 2025
  • March 2025

Categories

  • Geography
  • History Short Notes
  • Miscellaneous
  • PARMAR SIR NOTES
  • POLITY
  • Quizzes
  • Railway PYQ GK
  • VOCABULARY
  • About us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions