Skip to content

GK CRUX

Fast, Focused, and Effective Revision

Menu
  • Home
  • History Short Notes
  • PARMAR SIR NOTES
  • Quizzes
    • Railway PYQ GK
  • VOCABULARY
  • PDFs
  • About us
    • Contact Us
    • Privacy Policy
    • Terms and Conditions
Menu

प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद & अनुच्छेद 79: संसद का गठन 7

Posted on August 31, 2025August 31, 2025 by VIKASS
भारतीय राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी (Indian Polity Quiz)

भारतीय राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी

1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार, राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक मंत्रिपरिषद होगी?

  • अनुच्छेद 75
  • अनुच्छेद 74
  • अनुच्छेद 78
  • अनुच्छेद 79

2. 91वें संविधान संशोधन के अनुसार, मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या लोकसभा की कुल सदस्य संख्या के कितने प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती?

  • 10%
  • 15%
  • 20%
  • 25%

3. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है?

  • राष्ट्रपति
  • राज्यसभा
  • लोकसभा
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश

4. भारत के महान्यायवादी (Attorney General) की नियुक्ति कौन करता है?

  • प्रधानमंत्री
  • राष्ट्रपति
  • संसद
  • उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. महान्यायवादी को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार है।
2. महान्यायवादी को संसद में मत देने का अधिकार है।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  • केवल 1
  • केवल 2
  • 1 और 2 दोनों
  • न तो 1 और न ही 2

6. राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु क्या है?

  • 25 वर्ष
  • 30 वर्ष
  • 35 वर्ष
  • 21 वर्ष

7. राज्यसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है?

  • 550
  • 545
  • 250
  • 245

8. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं?

  • 2
  • 10
  • 12
  • 15

9. अनुच्छेद 83 के अनुसार, राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?

  • 5 वर्ष
  • 6 वर्ष
  • यह स्थायी नहीं है
  • राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत

10. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गई है?

  • 552
  • 550
  • 543
  • 530

11. कौन सा सदन ‘स्थायी सदन’ कहलाता है और उसका विघटन नहीं होता?

  • लोकसभा
  • विधानसभा
  • राज्यसभा
  • मंत्रिपरिषद

12. संसद के सत्र को बुलाने (Summoning) का अधिकार किसे है?

  • प्रधानमंत्री
  • राष्ट्रपति
  • लोकसभा अध्यक्ष
  • राज्यसभा का सभापति

13. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति संसद के अवकाश के दौरान अध्यादेश जारी कर सकते हैं?

  • अनुच्छेद 110
  • अनुच्छेद 112
  • अनुच्छेद 123
  • अनुच्छेद 108

14. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु तक अपने पद पर बने रहते हैं?

  • 60 वर्ष
  • 62 वर्ष
  • 65 वर्ष
  • 70 वर्ष

15. ‘धन विधेयक’ (Money Bill) की परिभाषा किस अनुच्छेद में दी गई है?

  • अनुच्छेद 108
  • अनुच्छेद 110
  • अनुच्छेद 112
  • अनुच्छेद 124

16. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?

  • लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष है।
  • राज्यसभा एक स्थायी सदन है।
  • भारत सरकार की कार्यकारी कार्रवाई राष्ट्रपति के नाम पर की जाती है।
  • मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से राज्यसभा के प्रति उत्तरदायी है।

17. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसे सौंपते हैं?

  • भारत के मुख्य न्यायाधीश को
  • राष्ट्रपति को
  • प्रधानमंत्री को
  • संसद को

18. अनुच्छेद 79 के अनुसार, संघ की संसद में कौन-कौन शामिल हैं?

  • केवल लोकसभा और राज्यसभा
  • राष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा
  • राष्ट्रपति और लोकसभा
  • प्रधानमंत्री, लोकसभा और राज्यसभा

19. राज्यसभा के कितने सदस्य प्रत्येक दूसरे वर्ष सेवानिवृत्त हो जाते हैं?

  • एक-चौथाई (1/4)
  • एक-तिहाई (1/3)
  • आधे (1/2)
  • दो-तिहाई (2/3)

20. लोकसभा का सामान्य कार्यकाल उसकी प्रथम बैठक की तारीख से कितना होता है?

  • 6 वर्ष
  • 4 वर्ष
  • 5 वर्ष
  • इसका कोई निश्चित कार्यकाल नहीं होता

21. भारत के महान्यायवादी के पद के लिए योग्यता क्या है?

  • उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त होने के योग्य
  • उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त होने के योग्य
  • एक प्रतिष्ठित विधिवेत्ता
  • भारत का नागरिक और 10 वर्ष का कानूनी अनुभव

22. अनुच्छेद 108 किससे संबंधित है?

  • कुछ मामलों में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
  • वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट)
  • सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना
  • प्रधानमंत्री के कर्तव्य

23. ‘वार्षिक वित्तीय विवरण’ (Annual Financial Statement), जिसे आम तौर पर बजट कहा जाता है, का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?

  • अनुच्छेद 110
  • अनुच्छेद 112
  • अनुच्छेद 123
  • अनुच्छेद 108

24. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. मंत्री, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत पद धारण करते हैं।
2. प्रधानमंत्री की नियुक्ति लोकसभा अध्यक्ष द्वारा की जाती है।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  • केवल 1
  • केवल 2
  • 1 और 2 दोनों
  • न तो 1 और न ही 2

25. लोकसभा को भंग (Dissolution) करने की शक्ति किसके पास है?

  • प्रधानमंत्री
  • लोकसभा अध्यक्ष
  • मंत्रिपरिषद की सलाह पर लोकसभा अध्यक्ष
  • राष्ट्रपति

26. सर्वोच्च न्यायालय को अपने ही निर्णयों या आदेशों की समीक्षा करने का अधिकार किस अनुच्छेद के तहत प्राप्त है?

  • अनुच्छेद 124
  • अनुच्छेद 127
  • अनुच्छेद 137
  • अनुच्छेद 125

27. राज्यों की परिषद (Council of States) किस सदन का दूसरा नाम है?

  • राज्यसभा
  • लोकसभा
  • विधान परिषद
  • विधान सभा

28. अनुच्छेद 124 के अनुसार, जब सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई, तब उसमें मुख्य न्यायाधीश के अलावा अन्य न्यायाधीशों की अधिकतम संख्या कितनी थी?

  • 10
  • 8
  • 12
  • 7

29. किसी मंत्री द्वारा अपना पद ग्रहण करने से पहले, उसे पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?

  • प्रधानमंत्री
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश
  • राष्ट्रपति
  • लोकसभा अध्यक्ष

30. निम्नलिखित में से किसे “प्रथम सदन” या “लोगों का सदन” भी कहा जाता है?

  • राज्यसभा
  • लोकसभा
  • संसद
  • विधानसभा

31. राज्यसभा के प्रतिनिधियों का चुनाव किस पद्धति से होता है?

  • प्रत्यक्ष चुनाव
  • आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा
  • राष्ट्रपति द्वारा मनोनयन
  • फर्स्ट-पास्ट-द-पोस्ट प्रणाली

32. प्रधानमंत्री के कर्तव्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है?

  • अनुच्छेद 74
  • अनुच्छेद 75
  • अनुच्छेद 78
  • अनुच्छेद 88

33. अनुच्छेद 88 के तहत, सदनों के संबंध में किसे बोलने और कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार है, लेकिन मत देने का नहीं?

  • मंत्रियों और महान्यायवादी को
  • केवल प्रधानमंत्री को
  • केवल महान्यायवादी को
  • राष्ट्रपति को

34. लोकसभा में राज्यों से प्रत्यक्ष चुनाव द्वारा अधिकतम कितने सदस्य चुने जा सकते हैं?

  • 550
  • 545
  • 530
  • 525

35. सर्वोच्च न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीशों (Ad-hoc Judges) की नियुक्ति से संबंधित अनुच्छेद कौन सा है?

  • अनुच्छेद 124
  • अनुच्छेद 126
  • अनुच्छेद 127
  • अनुच्छेद 137

36. निम्नलिखित में से कौन सा कथन संसद की संरचना के बारे में सही है?
1. संसद का गठन राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर होता है।
2. राज्यसभा को “उच्च सदन” और लोकसभा को “निम्न सदन” कहा जाता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

  • केवल 1
  • केवल 2
  • 1 और 2 दोनों
  • न तो 1 और न ही 2

37. राष्ट्रपति के विशेष अभिभाषण (Special Address) का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?

  • अनुच्छेद 85
  • अनुच्छेद 86
  • अनुच्छेद 87
  • अनुच्छेद 88

38. महान्यायवादी का कार्यकाल किसके प्रसादपर्यंत होता है?

  • प्रधानमंत्री
  • राष्ट्रपति
  • संसद
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश

39. लोकसभा में केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने के लिए अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?

  • 10
  • 20
  • 12
  • 22

40. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किसके समक्ष शपथ लेते हैं?

  • प्रधानमंत्री
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI)
  • राष्ट्रपति
  • विधि मंत्री

Recent Posts

  • Bihar Police SI Vacancy 2025: Notification Out for 1799 Daroga Posts
  • Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025: बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर
  • DDA Recruitment 2025: 1732 Vacancies, Apply Online from 6th October
  • Bihar STET 2025 Notification Out – Complete Details, Apply Online, Exam Dates, Eligibility & Pattern
  • West Bengal SSC Recruitment 2025: 8477 पदों पर बंपर सरकारी भर्ती – पूरी जानकारी

Recent Comments

No comments to show.

Archives

  • September 2025
  • August 2025
  • July 2025
  • June 2025
  • May 2025
  • April 2025
  • March 2025

Categories

  • Geography
  • History Short Notes
  • Miscellaneous
  • PARMAR SIR NOTES
  • POLITY
  • Quizzes
  • Railway PYQ GK
  • VOCABULARY
  • About us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions